LIVE EXIT POLL
🗳️ Axis My India: NDA 121–141 सीटें | महागठबंधन 98–118 सीटें | अन्य 4–8 सीटें
📊 Today’s Chanakya: NDA 130–150 सीटें | महागठबंधन 80–100 सीटें | अन्य 5–10 सीटें
🗳️ India TV–CNX: NDA 118–138 सीटें | महागठबंधन 95–115 सीटें | अन्य 3–6 सीटें
📈 ABP–C Voter: NDA 127 सीटें | महागठबंधन 105 सीटें | अन्य 11 सीटें
🗳️ Times Now–ETG: NDA 120–140 सीटें | महागठबंधन 90–110 सीटें | अन्य 5–8 सीटें
📊 TV9 Bharatvarsh–Polstrat: NDA 125–145 सीटें | महागठबंधन 85–105 सीटें | अन्य 4–6 सीटें
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
NTPC slider jpg

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर है. इसके लिए एनटीपीसी ने इलेक्ट्रिकल इरेक्शन, मैकेनिकल इरेक्शन, सी एंड आई इरेक्शन और सिविल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्रों में डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एनटीपीसी के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

एनटीपीसी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 250 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो 28 सितंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. साथ ही जो कोई भी इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं, तो आवेदन करने से पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.

एनटीपीसी में भरे जाने वाले पद

इलेक्ट्रिकल इरेक्शन- 45 पद
मैकेनिकल इरेक्शन- 95 पद
सी एंड आई इरेक्शन- 35 पद
सिविल कंस्ट्रक्शन- 75 पद
कुल पदों की संख्या- 250

एनटीपीसी में फॉर्म भरने की योग्यता

एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

एनटीपीसी में किस उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन

एनटीपीसी के इस भर्ती के लिए जो भी कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.

एनटीपीसी में आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्क

उम्मीदवार जो भी जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान करने से छूट दी गई है.

एनटीपीसी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी

जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए जरिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 70000 रुपये से लेकर 200000 रुपये तक का मंथली भुगतान किया जाएगा.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें