WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230903 120826708 scaled

मंदिर में चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कहीं चोर मंदिर के महंगे सामान की चोरी कर लेते हैं, तो कभी दानपेटी से पैसे चुरा लेते हैं। अब एक और ऐसा ही मामला महाराष्ट्र से सामने आया है। मंदिर से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में चोर भी दिखाई दे रहा है।

अंबिका माता के मंदिर में हुई चोरी

दरअसल, चोरी की ये वादरदात शाहपुर के अंबिका माता के मंदिर में हुई है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शाहपुर बाजार के बीच एवं यातायात क्षेत्र में स्थित इस मंदिर में चोर ने चोरी के इरादे से प्रवेश किया। इसके बाद वो जाकर दानपेटी के पास बैठ जाता है। फिर वो आस-पास अपनी नजरें फेरता है। जब देखता है कि आस-पास कोई नहीं है, तो वारदात को अंजाम देने में जुट जाता है।

चोरी की सूचना थाने को दी गई

वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर धीरे से दानपेटी को खोलता है। इसके बाद वह एक थैले में दानपेटी से नोट निकाल-निकाल कर रखते जाता है। इस तरह से चोर ने दानपेटी में रखे नोट लूट लिए और सिक्के व चल्लर वही छोड़कर भाग गया। उधर, इसकी सूचना थाने को दे दी गई है और शाहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें