नवगछिया कोर्ट से चोरी के आरोपी ने लगाई छलांग, पकड़ने के चक्कर में सिपाही भी कूदा

नवगछिया (भागलपुर): बिहार के नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट की पहली मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश की। आरोपी को पकड़ने के प्रयास में एक होमगार्ड सिपाही ने भी बिना झिझक छलांग लगा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुई घटना

इस्माइलपुर थाना पुलिस चोरी के आरोपी सोनू कुमार को पेशी के लिए नवगछिया कोर्ट लेकर आई थी। पेशी के दौरान सोनू कुमार ने मौका पाते ही न्यायालय के प्रथम तल से नीचे कूदकर भागने का दुस्साहस किया।

सिपाही ने दिखाई बहादुरी

आरोपी के पीछे भागते हुए होमगार्ड सिपाही कुंदन कुमार सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसी मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद पुलिस ने तत्काल दोनों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सिपाही को हाथ और पैर में चोट आई है, जबकि आरोपी की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है।

क्या बोले थानाध्यक्ष?

इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया —

“चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार ने कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर छत से कूदने का प्रयास किया था। बीएचजी जवान ने उसे तुरंत खदेड़कर पकड़ लिया। दोनों के इलाज की व्यवस्था की गई है।”

नया केस दर्ज

इस घटना के बाद आरोपी सोनू कुमार के खिलाफ कोर्ट परिसर से भागने के प्रयास को लेकर नवगछिया थाना में एक और मामला दर्ज कर लिया गया है। यह एफआईआर पुअनि धीरेंद्र राय के बयान पर दर्ज की गई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading