Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20231109 114723

टिकट की कालाबाजारी करने वाले ने किया सरेंडर भागलपुर आरपीएफ की छापेमारी की डर के कारण रेल टिकट की दलाली करने वाले आरोपी युवक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने से पहले आरोपी आरपीएफ से बचकर कोर्ट रूम पहुंचा। जहां उसने अपना गुनाह कबूला। सन्हौला के फाजिलपुर का रहने वाला रोहन राज को आरपीएफ तलाश कर रही थी । उसपर टिकट की अवैध बिक्री करने का आरोप है। युवक की तलाश में आरपीएफ लगातार छापेमारी कर रही थी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें