Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर में गूंजा गंगोता समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी का स्वर

ByKumar Aditya

जून 8, 2025
IMG 20250608 WA0214

भागलपुर, 8 जून। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल अपने-अपने वोट बैंक को साधने और जातिगत समीकरणों को मजबूत करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल भागलपुर पहुंचे। उनके आगमन पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जगह-जगह ढोल-नगाड़े बजाए गए, फूल बरसाए गए और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नारे भी लगे। महिलाओं ने ‘ऑपरेशन तंदूर’ का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोफिया कुरैशी सहित अन्य नेताओं के पोस्टर हाथ में लेकर स्वागत किया।

टाउनहॉल भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले बाबा अनंत दास समिति शताब्दी समारोह और प्रदेश गंगोता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गंगोता समाज हमेशा एनडीए और भाजपा का मजबूत आधार रहा है और भविष्य में भी पार्टी उनकी सामाजिक और राजनीतिक हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि लालू यादव और उनकी पार्टी ने बिहार में अपराध और शराब संस्कृति को बढ़ावा दिया, वहीं इंडी गठबंधन की नीतियों ने प्रदेश को अव्यवस्था और अराजकता की ओर धकेल दिया।

सम्मेलन में गंगोता समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने मांग की कि भाजपा कम से कम छह विधानसभा सीटों पर गंगोता समाज को प्रतिनिधित्व दे। प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो समाज पूरी मजबूती के साथ भाजपा के पक्ष में खड़ा रहेगा और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव सहयोग देगा।

इस अवसर पर भाजपा के कई स्थानीय नेता, समाजसेवी, महिला नेत्रियाँ और गंगोता समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन के ज़रिए यह साफ संदेश गया कि आगामी चुनाव में जातिगत समीकरण और समाजों की हिस्सेदारी अहम भूमिका निभाने जा रही है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *