भागलपुर। भागलपुर से हावड़ा के बीच यात्रियों को जल्द ही एक और तेज रफ्तार ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। वाया कहलगांव–साहिबगंज रूट पर एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। इसकी जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने शिवनारायणपुर स्टेशन पर आयोजित समारोह के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दी।
यह घोषणा शिवनारायणपुर स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में की गई। सांसद ने कहा कि भागलपुर से हावड़ा के लिए यह वंदे भारत ट्रेन सुबह के समय रवाना होगी, जबकि हावड़ा से दोपहर बाद भागलपुर के लिए वापसी करेगी।
रेल मंत्री से मिल चुकी है मंजूरी
निशिकांत दूबे ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने रेल मंत्री से बातचीत की है और रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने भी इस ट्रेन की संभावित समय सारिणी तय कर ली है। अब जल्द ही रेलवे की ओर से औपचारिक अधिसूचना जारी किए जाने की उम्मीद है।
कहलगांव-साहिबगंज रूट को मिलेगा बड़ा लाभ
नई वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज और आसपास के इलाकों के यात्रियों को तेज, आरामदायक और समय बचाने वाली सेवा मिलेगी। इस रूट पर रोजाना बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं, जिन्हें अब बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रेल सेवा बेहतर होने से इस क्षेत्र में व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। खासकर छात्र, नौकरीपेशा और व्यवसायियों के लिए यह ट्रेन बेहद उपयोगी साबित होगी।
रेलवे की औपचारिक घोषणा के बाद ट्रेन के स्टॉपेज, किराया और सटीक समय सारिणी की जानकारी सामने आएगी।


