
भागलपुर के तीन प्रखंडों में कार्य प्रारंभ, 80 से अधिक महिलाओं को मिलेगा रोजगार
भागलपुर, 01 जुलाई 2025: बिहार सरकार के हालिया निर्णय के तहत प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों को सौंपा गया है। जिले के गोराडीह, गोपालपुर और नारायणपुर प्रखंडों में मंगलवार से यह कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। अन्य प्रखंडों में भी जीविका समूह की महिलाएं शीघ्र ही यह जिम्मेदारी संभालेंगी।
प्रत्येक कार्यालय में तैनात की गईं दीदियाँ
- गोपालपुर में 3 जीविका दीदियाँ,
- गोराडीह और नारायणपुर में 2-2 दीदियाँ सफाई कार्य में लगी हुई हैं।
इनके माध्यम से कार्यालय परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के साथ-साथ स्वच्छ कार्यालय वातावरण भी सुनिश्चित हो रहा है।
सरकार के निर्णय का दोहरा लाभ
इस पहल से एक ओर जहां प्रखंड कार्यालय परिसरों को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को आजीविका का साधन उपलब्ध हो रहा है।
महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की मांग की थी। राज्य सरकार ने इस मांग को प्राथमिकता देते हुए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्राथमिकता दी है।
जिले भर में सफाई कार्य का विस्तार
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री सुनिर्मल गरेन के अनुसार, वर्तमान में सदर अस्पताल (भागलपुर), नवगछिया एवं कहलगांव अनुमंडल अस्पतालों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालयों में जीविका दीदियाँ सफाई कार्य कर रही हैं।
इससे 97 दीदियों को सीधा रोजगार मिला है। अब जिले के सभी 16 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में सफाई कार्य शुरू किए जाने से कम से कम 80 जीविका दीदियों को रोजगार मिलने की संभावना है।
संस्थागत आय में भी होगी वृद्धि
यह कार्य संकुल स्तरीय संघों की आय में भी वृद्धि करेगा, जिससे महिला समूहों की आर्थिक स्थिरता और स्वावलंबन को बल मिलेगा।
बिहार सरकार की यह पहल महिला सशक्तिकरण, स्थानीय रोजगार सृजन और स्वच्छता अभियान के त्रिस्तरीय उद्देश्य को पूरा करती है। जीविका दीदियों के हाथों में सफाई कार्य सौंपकर प्रशासन ने विकेन्द्रीकृत विकास और सहभागी शासन की दिशा में एक प्रभावी कदम उठाया है।