Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Customs scaled

सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत निवारण शाखा मुख्यालय पटना के अधिकारियों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पाटलीपुत्र स्टेशन, पटना पर ट्रेन संख्या- 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के एसएलआर नंबर –NR 153851/C से 625 किलोग्राम विदेशी मूल का पोस्ता दाना जो 07 प्लास्टिक के बोरा में था को मंगलवार की रात्रि में जब्त किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य रूपये 12,50,000/- है।

इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी मूल का पोस्ता दाना डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के एसएलआर नंबर–NR 153851/C में रेलवे रसीद के द्वारा दिमापुर से न्यू दिल्ली के लिए बुक किया गया है जो बिहार के रास्ते वगैर किसी वैध कागजात के तस्करी कर ट्रेन से नई दिल्ली ले जाई जा रही है जिसे सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना के अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया ।

पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्ततालय पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान छेड़ा गया है और इसके फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं। अधिकारियों ने बताया की फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उपरोक्त तस्करी के मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं। ये सारी कार्रवाई डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना के निर्देश पर सीमा शुल्क (निवारण) मुख्यालय पटना के द्वारा की गई ।

आयुक्त ने इस सम्बन्ध में बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके ।

आयुक्त ने यह भी बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें