Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के प्राइवेट बस अड्डे का यात्री शेड जर्जर

ByKumar Aditya

जनवरी 4, 2025
20250104 104051

भागलपुर। इस कंपकपाती ठंड में डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्री बेहाल हैं। यहां यात्रियों के लिए कोई बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है। बस स्टैंड में यात्रियों के लिए केवल एक जर्जर शेड है, जो किसी भी मौसम में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं करता है। वहीं न तो यहां शौचालय की सुविधा है और न ही पीने के पानी का प्रबंध है।

इस बस स्टैंड से प्रतिदिन 8 दर्जन से अधिक बसें बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए चलती हैं। स्टैंड में काम करने वाले ललन सिंह ने बताया कि बस स्टैंड पर एक भी शौचालय नहीं है, जिसके चलते महिलाओं को काफी दिक्कत होती है। वहीं टिकट कंडक्टर सुनील दत्त ने कहा कि यहां यात्री शेड नहीं है। जिला मोटर संघ के सदस्य मुकेश यादव ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *