WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 0943

MPPSC भर्ती को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. दिव्यांग कोटे से अधिकारी बनी महिला के डांस का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मचा गया है. महिला अधिकारी प्रियंका कदम डांस करती हुई वीडियो में नजर आ रही हैं. प्रियंका कदम का 2022 लोक सेवा आयोग की चयनित उम्मीदवार हैं. सोशल मीडिया के वीडियो में अच्छे से दौड़ते-भागते और डांस करते हुए प्रियंका कदम नजर आ रही हैं.
दिव्यांग कोटे से अधिकारी बनी महिला के डांस का वीडियो वायरल हो गया. जिला आबकारी अधिकारी के पद पर प्रियंका गांधी चयनित हुई थीं. उन्हीं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में दिव्यांग कोटे से भर्ती के नाम से धांधली हुई है.  पहले ओबीसी से फार्म भरकर परीक्षा दिया फिर बाद में EWS कोटे से एग्जाम दे दिया. नेशनल एजुकेटड यूथ यूनियन NEYU के नेता राधे जाट ने फर्जीवाड़ा का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका कदम ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें