भागलपुर : लालू अपने पुत्र को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। वे गरीब-गुरबों को गुमराह कर रहे हैं। उनका यह सपना एनडीए पूरा नहीं होने देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भागलपुर से ही पूरे देश के किसानों को 19वीं किस्त की सौगात देंगे। उक्त बातें कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की 24 फरवरी की प्रस्तावित भागलपुर यात्रा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग के मंत्री जनक राम ने एनडीए कार्यकर्ताओं से कहीं। इस दौरान उन्होंने काफी संख्या में 24 को हवाई अड्डा मैदान पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व विघायक सह प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा, एनडीए पांच पांडवों की सेना है। कौरवों की सेना से लड़ाई है। सभी पांचों घटक दल पीएम की सभा में भारी संख्या में लोगों को जुटाएं। कहलगांव के सभी आठ प्रखंड अध्यक्षों को लक्ष्य दिया। वहीं एक नेता द्वारा कार्यकर्ताओं को ट्रेन से आने की सलाह पर उन्हें आड़े हाथ लिया। मौके पर शुभानंद मुकेश, पवन यादव, पवन मिश्रा, ई. श्रीकांत, संजय केसरी, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे।