Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दारोगा हत्याकांड में बंद महिला बंदी के नवजात की मौत, छह माह की गर्भवती थी आरोपी

ByKumar Aditya

जून 1, 2025
20250601 102813 1

मुंगेर, 1 जून 2025 :मुंगेर में दारोगा संतोष कुमार सिंह की हत्या के मामले में जेल में बंद नंदलालपुर निवासी महिला बंदी मौसम कुमारी के नवजात शिशु की मौत हो गई है। मौसम कुमारी करीब छह माह की गर्भवती थी और 28 मई को पेट में दर्द की शिकायत पर उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अर्धविकसित शिशु को दिया जन्म

इलाज के दौरान शुक्रवार को मौसम कुमारी ने अर्धविकसित बच्चे को जन्म दिया। चूंकि शिशु समय से पूर्व जन्मा था, उसकी हालत गंभीर बनी रही। बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उसे भागलपुर के जेएलएनएमसीएच (जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल) रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान शिशु की मौत हो गई

महिला की स्थिति सामान्य, जेल प्रशासन ने दी जानकारी

मुंगेर जेल अधीक्षक किरण निधि ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद ही उसकी हालत नाजुक थी। चिकित्सकों की सलाह पर तुरंत बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। फिलहाल महिला बंदी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।


क्या है मामला?

मौसम कुमारी पर मुंगेर मुफस्सिल थाना में पदस्थापित दारोगा संतोष कुमार सिंह की हत्या में संलिप्तता का आरोप है। इस मामले में वह न्यायिक हिरासत में है। हत्या की यह घटना हाल के महीनों में मुंगेर जिले की सबसे संवेदनशील आपराधिक घटनाओं में से एक मानी जा रही है।


संवेदनशीलता और मानवाधिकार की बहस

घटना ने एक बार फिर बंदियों के स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं की देखभाल और जेल व्यवस्था में सुधार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। मानवाधिकार से जुड़े कई संगठनों का मानना है कि गर्भवती बंदियों को विशेष चिकित्सा सुविधा देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।


इस दुखद घटना ने जेल प्रशासन और न्यायिक व्यवस्था के समक्ष एक संवेदनशील चुनौती पेश की है। अब देखना यह होगा कि इस प्रकरण के बाद राज्य सरकार और जेल विभाग नीतिगत बदलाव की दिशा में कोई कदम उठाते हैं या नहीं।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *