भागलपुर, 1 जून 2025 :बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौरे के दौरान वे आपदा प्रबंधन, विधि-व्यवस्था और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
हेलीकॉप्टर से दोपहर में होगा आगमन
सम्राट चौधरी दोपहर 3:00 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पर पहुंचेंगे। यहां से वे 3:05 बजे सड़क मार्ग से बरारी स्थित कुप्पाघाट के लिए रवाना होंगे।
कुप्पाघाट में 40 मिनट रहेंगे
उपमुख्यमंत्री 3:20 बजे कुप्पाघाट पहुंचेंगे, जहां वे निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेंगे और करीब 40 मिनट वहां रुकेंगे। इसके बाद वे 4:05 बजे समाहरणालय की ओर रवाना होंगे।
समाहरणालय में आपदा और विधि-व्यवस्था की समीक्षा
समाहरणालय में 4:20 बजे समीक्षा भवन में जिलाधिकारी (DM), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन और कानून-व्यवस्था से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक करेंगे।
शाम को बरियारपुर के लिए होंगे रवाना
बैठक के उपरांत, उपमुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे सड़क मार्ग से सुल्तानगंज के रास्ते बरियारपुर के लिए रवाना होंगे।
प्रशासन मुस्तैद
भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनज़र सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी प्रकार की व्यवधान न हो।