Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नहीं दिखा 29 का चांद, रोजा कल से

ByKumar Aditya

मार्च 1, 2025
images 2

भागलपुर। जिले में शुक्रवार को 29 का चांद नजर नहीं आया। अब 30 के एतबार से पहला रोजा रविवार से शुरू होगा। खानकाह शहबाजिया के सज्जादानशीं सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने बताया कि 29 का चांद नजर नहीं आया। इसलिए शनिवार से तरावीह की विशेष नमाज शुरू होगी और पहला रोजा रविवार से शुरू होगा।

इधर, रमजान को लेकर मस्जिदों में तैयारी पूरी कर ली गई है। खानकाह शहबाजिया में तरावीह की विशेष नमाज कारी अबूल कलाम पढ़ाएंगे। विशेष नमाज रात के 8.45 बजे से शुरू होगी। तातारपुर जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज हाफिज शादाब पढ़ाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *