सारण में गंडक नदी पर बना मुख्य बांध आठ फीट धंसा

गंडक नदी पर बना सारण मुख्य बांध हैजलपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात लगभग आठ फीट नीचे धंस गया। देर रात कुछ लोग मवेशी लेकर जा रहे थे। उनकी नजर पड़ी और वे बांध धंसने को लेकर शोर मचाने लगे। देखते-देखते ग्रामीण पहुंचे और पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

सूचना पर गंडक एसडीओ विजय कुमार पहुंचे और रात में ही मजदूरों और ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत कराई गई। लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि बाढ़ का पानी कम हो गया है। अगर यही हालत दो तीन दिन पहले हुई होती तो बांध टूट जाता और भारी क्षति होती। ग्रामीण विकास सिंह ने बताया कि बांध पर चूहे के बिल से एक सप्ताह पहले रिसाव हो रहा था जिसे बंद किया गया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वैशाली में दिनदहाड़े हुई 15.60 लाख की लूट का खुलासा: FLIPKART कैशियर ही निकला मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार; अवैध हथियार और 5 लाख रुपये बरामद

    Continue reading