20250520 182314
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सासाराम (रोहतास), 20 मई: बिहार के सासाराम में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया। जहां बेटे और बेटी की शादी होनी थी, वहां उनके माता-पिता (समधी और समधन) ने खुद एक-दूसरे से शादी रचा ली। कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे प्रेमी जोड़े की पहचान जब परिजनों को हुई, तो रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर हंगामा मच गया।

मामला रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा गांव के रहने वाले दयाशंकर राम और डालमियानगर की धर्मशिला देवी का है। दयाशंकर ने अपने बेटे की शादी धर्मशिला की बेटी से तय की थी। एक साल पहले दोनों परिवारों ने रिश्तेदारी जोड़ने का फैसला लिया था। इसी दौरान दयाशंकर और धर्मशिला के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई और ये रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया।

बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले ही मंदिर में शादी कर ली थी और मंगलवार को वे कोर्ट मैरिज के लिए सासाराम रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही दोनों परिवारों को इस शादी की भनक लगी, हंगामा शुरू हो गया। धर्मशिला के पति और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। गुस्साई भीड़ ने दयाशंकर की चप्पलों से पिटाई कर दी।

दयाशंकर की दो पत्नियाँ पहले ही गुजर चुकी हैं और उसके तीन बच्चे हैं। वहीं धर्मशिला का आरोप है कि उसका पति सुनील राम अक्सर उसके साथ मारपीट करता था, इसलिए वह दयाशंकर के साथ जीवन बिताना चाहती है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा था। आखिरकार परिजनों ने दोनों को एक ऑटो में बैठाया और पंचायत के लिए ले गए। इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा शहरभर में फैल गई और ‘समधी-समधन की प्रेम कहानी’ हर किसी की जुबां पर छा गई।