वीडियो कॉल करके पति ने पत्नी को अलविदा कहा और फिर नहर में कूदकर दी जान, जानें पूरा मामला

यूपी के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करके अलविदा कहा और फिर नहर में कूदकर जान दे दी। इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया है। पति का शव नहर से बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस का कहना है कि अंधेरा होने की वजह से शव नहीं बरामद हो सका, हम कल फिर कोशिश करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद गंग नहर में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुरादनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकेश सोलंकी ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात गंग नहर में कूदकर जान देने वाले मृतक की पहचान नोएडा निवासी संजय गुलाटी (47) के रूप में हुई है।’’

थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘यह कदम उठाने से पहले संजय ने अपने फोन से वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी से बात की और उसे अलविदा कहा। उसने अपनी पत्नी से यह भी कहा कि वह अपनी जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या कर रहा है।’’

मुरादनगर थाने पहुंची संजय की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने पहले भी ऐसी कॉल की थी लेकिन उसने कभी पहले ऐसा कदम नहीं उठाया। पुलिस ने नहर के पुल के पास खड़ी उसकी कार बरामद कर परिजनों को सौंप दी है। पुलिस ने शव का पता लगाने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया है। सोलंकी ने कहा, ‘‘पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण आज शाम बचाव अभियान बंद कर दिया गया है। हम कल फिर से अपने प्रयास शुरू करेंगे।’’

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Continue reading
गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

Continue reading