Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिस्कोमान में सरकार ने कर दिया खेल, अब अध्यक्ष का चुनाव हो गया दिलचस्प

ByLuv Kush

फरवरी 4, 2025
IMG 0539

बिस्कोमान में राज्य सरकार ने बड़ा खेल कर दिया है, ऐसे में अध्यक्ष का चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है। दरअसल, राज्य सरकार ने बिस्कोमान निदेशक मंडल के लिए तीन निदेशक नामित कर दिए हैं। इसको लेकर सहकारिता विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। सरकार द्वारा नामित तीनों निदेशकों को निदेशक के सभी अधिकार प्राप्त होंगे।

सरकार ने बिस्कोमान निदेशक मंडल के लिए जिन तीन लोगों को निदेशक नामित किया है, उसमें पूर्णिया निवासी राकेश कुमार, सीवान निवासी पूर्व एमएलसी मनोज सिंह और खाजपुरा निवासी कुमार दीपक कुमार शामिल हैं। दीपक कुमार दीघा विधायक संजीव चौरसिया के भाई हैं।

अध्यक्ष चुनाव से पहले तीन निदेशक नामित होने से मामला दिलचस्प होता दिख रहा है। तीनों निदेशक विशाल गुट के करीबी माने जा रहे हैं। सहकारिता विभाग ने मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी की धारा 48 (1) (सी) के तहत निदेशकों को नामित किया है।

जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिस्कोमॉन की कुल पूंजी में बिहार सरकार की हिस्सेदारी 99.26 फीसदी है। इसलिए निदेशक मंडल के कार्यकाल तक तीनों निदेशक नामित किए जाते हैं। बिस्कोमॉन के निदेशक मंडल का चुनाव चल रहा है। 17 सदस्यीय निदेशक मंडल के चुनाव के बाद मतगणना हो चुकी है। निर्वाचन अधिकारी ने प्राधिकार को परिणाम भेज दिया है। निदेशक मंडल परिणाम की घोषणा के बाद अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *