Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ऑपरेशन सिंदूर में शहीद बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज के परिवार को मिली 1.1 करोड़ की मदद, बिहार सरकार भी देगी 50 लाख

ByKumar Aditya

मई 20, 2025
20250520 141343

सारण (बिहार)।भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए बिहार के वीर सपूत बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से बड़ी आर्थिक मदद मिली है। बीएसएफ और एसबीआई की संयुक्त पहल पर उनके परिवार को 1.1 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है। वहीं बिहार सरकार भी 50 लाख रुपये की सहायता राशि दे रही है।

बीएसएफ ने दी जानकारी
बीएसएफ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, 15 मई को एसबीआई की गड़खा शाखा की टीम इम्तियाज के घर पहुंची और दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद 19 मई को बीएसएफ द्वारा शहीद के परिजनों के खाते में 1.1 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए।

बिहार सरकार से भी मिलेगी सहायता
बिहार सरकार ने भी शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। गृह विभाग और राज्य सरकार की ओर से 21 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। कुल मिलाकर राज्य सरकार 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है।

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद इम्तियाज के सारण जिले स्थित पैतृक गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि दी थी और परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। 12 मई को उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था।

बीएसएफ का सराहनीय प्रयास
ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर जवानों को सम्मान देने के लिए बीएसएफ ने एसबीआई के सहयोग से परिजनों को त्वरित सहायता पहुंचाने की व्यवस्था की है। मोहम्मद इम्तियाज को मिली मदद इसी पहल का हिस्सा है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *