WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 04 25 08 43 12 105 com.gallery.player edit

नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में संसद के लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री ने की

इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी दलों ने एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया है।

सरकार ने उठाए कड़े कदम

बैठक में रक्षा मंत्री ने पहलगाम हमले की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि केंद्र की सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने तत्काल कई अहम फैसले लिए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आतंकियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी गई है

राजनीति से ऊपर उठा देशहित

बैठक में शामिल सभी राजनीतिक दलों ने स्पष्ट रूप से कहा कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सभी दलों ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें