यात्रियों ने ट्रेन के एसी कोच के शीशे फोड़ डाले हैं. इन दिनों प्रयागराज जाने के लिए तीर्थ यात्रियों की काफी भीड़ गया स्टेशन खड़ी हो रही है. इसी क्रम में कालका मेल मंगलवार की अहले सुबह गया रेलवे स्टेशन के हावड़ा एंड पर पहुंची थी.
कालका मेल एक्सप्रेस पर रोड़ेबाजी: ट्रेन के गया स्टेशन पहुंचने के बाद लोगों की भीड़ कालका मेल में चढ़ने के क्रम में बेकाबू हो गई. इस क्रम में ट्रेन का दरवाजा नहीं खुल रहा था. इससे यात्री काफी आक्रोशित हो गए और ट्रेन पर पत्थर बरसाने लगे. इस क्रम में कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ.