Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महिला संवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

ByKumar Aditya

मई 15, 2025
IMG 20250515 WA0033

भागलपुर | 15 मई 2025 : महिलाओं की समस्याओं और सुझावों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जीविका द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा के लिए की गई थी।

सभी आवेदन विभागवार छांटे गए

बैठक में बताया गया कि ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे। इन सभी आवेदनों को विभागवार छांटकर संबंधित विभागों को कार्रवाई हेतु सौंपा गया है।

पोर्टल पर होगी निगरानी

आवेदनों के ट्रैकिंग और निष्पादन की निगरानी के लिए जिला स्तर पर एक डिजिटल पोर्टल भी विकसित किया गया है। इस पोर्टल में निम्नलिखित विकल्प दिए गए हैं:

  • कार्य संबंधित विभाग से जुड़ा है या नहीं
  • कार्य शुरू किया गया है या नहीं
  • क्या यह नीति निर्माण से संबंधित मामला है
  • आवेदन विचारणीय है या नहीं

विभिन्न विभागों का समावेश

बैठक में यह भी बताया गया कि बड़े विभागों के साथ उनके अंतर्गत आने वाले छोटे विभागों को भी शामिल किया गया है। जैसे:

  • कृषि विभाग के अंतर्गत आत्मा और मत्स्य विभाग
  • पशुपालन विभाग के अंतर्गत गव्य विकास इकाई

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे महिला संवाद कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि महिलाओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *