
पटना, 25 मई 2025:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के फैसले पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इस कार्रवाई को “राजनीतिक पाखंड” और “जनता को भ्रमित करने की चाल” करार दिया है।
राजीव रंजन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “लालू जी लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं। यह निर्णय महज़ एक दिखावा है, जिसका असली मकसद आगामी चुनाव में संभावित नुकसान को टालना है।”
उन्होंने तेज प्रताप यादव के व्यक्तिगत जीवन का ज़िक्र करते हुए कहा, “तेज प्रताप ने खुद स्वीकार किया है कि वे पिछले 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं।”
JDU प्रवक्ता ने दावा किया कि तेज प्रताप का विवादास्पद आचरण आरजेडी की छवि को नुकसान पहुँचा सकता था और “इसलिए चुनाव तक के लिए यह दिखावा किया गया है।”
गौरतलब है कि रविवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सार्वजनिक रूप से तेज प्रताप को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह भी स्पष्ट किया कि तेज प्रताप अब पार्टी और परिवार दोनों में किसी भी भूमिका में नहीं रहेंगे।
यह घटनाक्रम बिहार की राजनीति में हलचल मचा रहा है, और राजनीतिक पर्यवेक्षक इसे आरजेडी के अंदरूनी संकट और आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं।