
156-भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर क्षेत्र के बीएलओ और नगर निगम कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक
भागलपुर, 04 जुलाई 2025।मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर की अध्यक्षता में समीक्षा भवन, भागलपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 156-भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नगर क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और नगर निगम के कर्मियों के साथ आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बीएलओ से फीडबैक लेते हुए कार्यों में और तेजी लाने पर जोर दिया तथा निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्यों को सटीकता और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री शुभम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) श्री विकास कुमार, तथा वरीय उप समाहर्ता श्रीमती चंदा भारती भी उपस्थित थीं। बैठक में नगर क्षेत्र में अभियान के प्रभावी संचालन और मतदाता सूची के अद्यतन को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि “हर योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल करना और त्रुटियों को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। बीएलओ जमीनी स्तर पर अभियान की रीढ़ हैं और उनकी सक्रिय भूमिका से ही यह कार्य सफल हो सकेगा।”