भागलपुर। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार सिंह ने गुरुवार को जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत बैजनी पंचायत का दौरा कर वहां संचालित विकास योजनाओं और निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता और आम जनता तक पहुंच रहे लाभ का आकलन किया।
निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने पंचायत के तालाब, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय, पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, पुस्तकालय समेत अन्य सार्वजनिक परिसंपत्तियों का अवलोकन किया। उन्होंने बुनियादी सुविधाओं की स्थिति, रख-रखाव और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की।
खामियों पर जताई नाराजगी
डीडीसी ने कुछ कार्यों में पाई गई खामियों पर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी योजनाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण सामग्री से और तय समय-सीमा में पूरी की जाएं।
पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर
उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही और नियमित निगरानी जरूरी है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।
स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने डीडीसी के इस दौरे का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे पंचायत में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।


