विधानसभा चुनाव से पहले पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजधानी पटना मेट्रो की पहले चरण की सेवा 15 अगस्त से शुरू होने जा रही है. पहले चरण में मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल होते हुए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक का 6.01 किमी का ट्रैक शामिल होगा. जिसका निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है.
मेट्रो रेल परियोजना का सीएम ने किया निरीक्षण:मंगलवार दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के विभिन्न निर्माण स्थलों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्ययोजना के अनुरूप निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए. निरीक्षण के दौरान सीएम ने गांधी मैदान, पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय के समीप मेट्रो निर्माण कार्यों की प्रगति को भी देखा.