Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जंग का मैदान बन गया नगर परिषद कार्यालय, हालात को काबू करने के लिए बुलानी पड़ गई पुलिस; जानिए.. क्या हुआ?

ByLuv Kush

फरवरी 24, 2025
IMG 1367

जहानाबाद नगर परिषद उस वक्त रणक्षेत्र बन गया जब, विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए अहम बैठक बुलाई गई थी। नगर परिषद अध्यक्ष और स्थानीय विधायक के सामने ही बैठक में मौजूद वार्ड पार्षद एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर हंगामा हुआ। बात बिगड़ते देख तुरंत पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया।

दरअसल, जहानाबाद नगर परिषद कार्यालय के बैठक भवन में सोमवार को विकास योजनाओं को लेकर सभी वार्ड पार्षदों के साथ नगर परिषद अध्यक्ष रूपा देवी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में जहानाबाद के स्थानीय राजद विधायक सुदय यादव भी मौजूद थे। जहानाबाद नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के साथ साथ जिले भर के 33 वार्ड पार्षद इस बैठक में शामिल हुए थे।

शुरुआत में यह बैठक सामान्य रूप से चल रही थी लेकिन धीरे-धीरे वार्ड पार्षदों के बीच विकास योजनाओं को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी। वार्ड पार्षद एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे और धीरे-धीरे यह बात इतनी बढ़ गई कि आपस में गाली गलौज मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान कुर्सियां तक चलने लगीं। मामला बढ़ते देख नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर थाना को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वार्ड पार्षदों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

बता दें कि नगर परिषद की बैठक में हमेशा से ही हो हंगामा होते आया है। नगर परिषद के वार्ड सदस्य दो गुटों में बंटे हुए हैं। जिसके कारण एक गुट के लोग दूसरे गुट को लोगों पर हर बैठक में आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। पर आज बोर्ड की बैठक में मामला इतना बढ़ गया कि आपस में गाली गलौज और धक्का मुक्की होने लगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *