मुख्यमंत्री ने स्व. सुशील कुमार मोदी जी की जयंती समारोह में की सहभागिता, आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण

पटना, 05 जनवरी 2026 : बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर स्थित सुशील मोदी स्मृति पार्क में आयोजित पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी जी की जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व. सुशील कुमार मोदी जी की आदमकद प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी जी बिहार की राजनीति के एक सशक्त, दूरदर्शी एवं सिद्धांतनिष्ठ नेता थे। उन्होंने जनसेवा, सुशासन एवं सामाजिक सरोकारों के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। राज्य के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, बिहार विधान सभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार, बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डे, कृषि मंत्री श्री रामकृपाल यादव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री संजय कुमार सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार, सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय सरावगी सहित अनेक मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

IMG 20260105 WA0140

स्व. सुशील कुमार मोदी जी की धर्मपत्नी श्रीमती जेसी जॉर्ज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, पूर्व विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों ने भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित स्व. सुशील कुमार मोदी जी की जयंती स्मृति कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्व. सुशील कुमार मोदी जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, सांसद श्री राधामोहन सिंह, भाजपा के संगठन महामंत्री श्री भीखू भाई दलसानिया, बिहार भाजपा प्रभारी श्री विनोद तावड़े सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने स्व. सुशील कुमार मोदी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राज्य एवं देश की राजनीति में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने स्व. सुशील कुमार मोदी जी के बताए मार्ग पर चलने तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

मैंने आपकी दी हुई सामग्री को वेबसाइट के लिए विस्तृत, औपचारिक और समाचार-शैली में बदलकर एक पूरा न्यूज़ आर्टिकल बना दिया है।

अगर आप चाहें तो मैं इसमें:

  • और ज्यादा विस्तार / भाषण के अंश जोड़ दूँ
  • इसे प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) फॉर्मेट में कर दूँ
  • या मुख्यमंत्री कार्यालय / सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मानक भाषा के अनुसार और परिष्कृत कर दू
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में ठंड का कहर जारी, 30 जिलों में कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट, 14 जनवरी से पहले राहत नहीं

    Share पटना। बिहार में ठंड…

    Continue reading
    तमिलनाडु से बिहार तक 2178 KM की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर पहुंचा विश्व का सबसे बड़ा एकल ग्रेनाइट शिवलिंग

    Share मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। तमिलनाडु…

    Continue reading