सीतामढ़ी में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रीगा थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में शुक्रवार सुबह एक 28 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। युवक का शव गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।


घटना स्थल पर उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी

शव मिलने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पहचान भोरहा वार्ड नंबर 13 निवासी रामदेव महतो के पुत्र बेचू महतो (28) के रूप में हुई है।सूचना पाकर रीगा थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि,

“मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला लगता है। मृतक का गुप्तांग क्षतिग्रस्त पाया गया है और आंख भी फोड़ दी गई है। जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल परिजनों की ओर से कोई आवेदन या शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है।


दुकान बंद कर लौट रहा था घर, सुबह मिला शव

स्थानीय निवासी संदीप कुमार ने बताया कि बेचू महतो भोरहा चौक पर मोबाइल मरम्मती और बिजली पार्ट्स की दुकान चलाता था। वह रात में दुकान बंद कर घर लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे उसका शव मुंह के बल पड़ा मिला।


हत्या के कारणों पर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस प्रेम प्रसंग के अलावा व्यक्तिगत रंजिश और आपसी विवाद के कोणों से भी जांच कर रही है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts