Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पीएमसीएच में बनेगा सबसे बड़ा सरकारी कैंसर संस्थान

ByKumar Aditya

फरवरी 11, 2025
images 25

पटना। पीएमसीएच में राज्य का सबसे अत्याधुनिक और सबसे बड़ा सरकारी कैंसर सेंटर बनेगा। 350 बेड वाले इस अस्पताल में कैंसर मरीजों को इलाज की वे सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो मुंबई के टीएमएच और नई दिल्ली के एम्स जैसे संस्थानों में उपलब्ध है।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसे स्टेट ऑफ आर्ट कैंसर संस्थान के रूप में विकसित किए जाने की योजना बनाई गई है। पीएमसीएच कैंसर रोग विभाग के हेड डॉ. रवि ब्याहुत ने बताया कि यह कैंसर संस्थान राज्य का सबसे बड़ा सरकारी कैंसर अस्पताल के रूप में विकसित होगा। 350 बेड के भर्ती क्षमता वाले इस अस्पताल को बढ़ाकर 500 बेड तक किया जा सकेगा। कैंसर मरीजों को इलाज के साथ कई जांच भी निशुल्क मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *