“एनडीए के घटक दलों में तनाव बढ़ा, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा ‘Nothing is well in NDA'”

पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन के सीट शेयरिंग फार्मूले के तय होने के बावजूद, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं। देर रात केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंहा उनके आवास पहुंचे, लेकिन कुशवाहा किसी भी समझौते पर नहीं आए।

आज दोपहर 12:30 बजे कुशवाहा ने अपने कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। लेकिन अचानक केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें लेकर दिल्ली रवाना कर दिया गया।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “एनडीए के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श करना है। कुछ बातें बची हुई थी जो साफ नहीं हुई थी। इसी को लेकर आज हम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं।”

देर रात कुशवाहा ने कहा था, “Nothing is well in NDA,” जिसके बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं में चिंता बढ़ गई। यह संदेश दिल्ली तक पहुंचते ही उपेंद्र कुशवाहा को अमित शाह से मुलाकात के लिए बुलाया गया।

सूत्रों के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा महुआ विधानसभा सीट को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दिए जाने से असंतुष्ट हैं। उनके इस रुख के बाद एनडीए में तनाव बढ़ गया है और गठबंधन में घटक दलों के बीच बयानबाजी भी जारी है।

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा की दिल्ली में बैठक एनडीए में एकता बनाए रखने के लिए अहम होगी। यदि बातचीत सफल रहती है तो गठबंधन में संतुलन बना रहेगा, अन्यथा बिहार चुनाव के समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।


GridArt 20251015 120202575 scaled

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading