WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251015 120531734 scaled

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के दौरान सीपीआई-माले के वर्तमान विधायक सत्यदेव राम को गिरफ्तार कर लिया गया। सत्यदेव राम दरौली विधानसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार हैं। पुलिस ने उन्हें 2005 में दरौंदा रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने के मामले में जारी स्थायी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया।

विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि उन्हें गिरफ्तारी की पहले जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया, “मैं नामांकन करने आया था। पहले भी जेल से चुनाव लड़ा है, अब भी लड़ूंगा।”

इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।

सीपीआई-माले ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि यह गिरफ्तारी सिर्फ सरकार के इशारे पर हुई और यह महागठबंधन और राज्य सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर सकती है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें