WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20250917 150524607

कहा– बिहार की महिलाएं अक्ल में नंबर वन, मुख्यमंत्री नकल में नंबर वन

पटना, 27 सितंबर।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने जीविका से जुड़ी महिलाओं को 10-10 हजार रुपये देने की योजना पर एनडीए सरकार को घेरा है। शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अभी चुनाव खत्म हो जाने दीजिए। पहले एक-दो महीने महिलाओं को यह राशि दी जाएगी, लेकिन सत्ता में आते ही यही सरकार उन्हीं महिलाओं से दस-दस हजार वसूली भी करेगी।”

तेजस्वी ने सवाल उठाया कि जब इस योजना में केंद्र सरकार का एक भी पैसा शामिल नहीं है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ कैसे किया। उन्होंने कहा कि “बिहार की महिलाएं अक्ल में नंबर वन हैं और मुख्यमंत्री नकल में नंबर वन। माई-बहिन योजना के दबाव में ही ये घोषणाएं की जा रही हैं।”


राजद शासनकाल पर PM मोदी के बयान पर पलटवार

प्रधानमंत्री द्वारा यह कहे जाने पर कि राजद शासनकाल में महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थीं, तेजस्वी ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा:

  • “एक महीने का डाटा निकालिए और देखिए कि कितनी महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ, कितनी हत्याएं हुईं।”
  • “क्या हमारे 17 महीने के शासन में महिलाएं सड़क पर नहीं निकल रही थीं?”
  • “इनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं।”

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि मंत्री ने पत्रकार को मारा और एफआईआर दर्ज कराने के लिए विपक्ष के नेता को थाना जाना पड़ा। क्या यही सुशासन है?


अमित शाह पर भी साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा, “उन्हें देश की कोई चिंता नहीं है। चुनाव आते ही बिहार का दौरा कर रहे हैं।”


बहन रोहिणी आचार्य पर बोले तेजस्वी

रोहिणी आचार्य को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी भावुक दिखे। उन्होंने कहा:

  • “वे हमसे बड़ी बहन हैं। उन्होंने जो कुर्बानी दी है, उसकी तुलना किसी चीज से नहीं की जा सकती।”
  • “उनकी कोई लालसा नहीं है। सारण की जनता के आह्वान पर ही लालू प्रसाद को जीवनदान देने के बाद पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था।”

तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने तब कहा था कि लालू प्रसाद ने किडनी लेकर रोहिणी को टिकट दिया है। तेजस्वी बोले – “यही भाजपा की संस्कृति है।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें