पटना, 9 अगस्त 2025 — बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो इस पूरी राशि को वापस लाकर बिहार की बहनों को रक्षाबंधन का तोहफ़ा देंगे।
महिलाओं के नाम भावुक पत्र, ‘तेजस्वी भैया’ को राखी बांधने की अपील
रक्षाबंधन के मौके पर तेजस्वी यादव ने बिहार की महिलाओं के नाम दो पेज का पत्र लिखा। खुद को उनका ‘तेजस्वी भैया’ बताते हुए उन्होंने हर घर की बहनों से अपील की कि अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद एक राखी उनके नाम की भी बांधे।
उन्होंने लिखा —
“मैं हर घर में नहीं आ सकता, लेकिन हर बहन की समृद्धि के बारे में सोच रहा हूं और नीतियां बना रहा हूं। उन्हें लागू करने के लिए आप सभी बहनों का सहयोग जरूरी है।”
तेजस्वी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर यह पत्र साझा करते हुए बिहार की बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, गरीबी और भ्रष्टाचार से उनकी रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।
बड़े चुनावी वादे — ‘बेटी कार्यक्रम’ और पेंशन में बढ़ोतरी
तेजस्वी यादव ने वादा किया कि अगर वे सत्ता में आए तो बिहार में ‘बेटी कार्यक्रम’ शुरू किया जाएगा, जिसमें बेटी के जन्म से लेकर उसकी आमदनी के इंतज़ाम तक का प्रावधान होगा।
इसके अलावा उन्होंने घोषणा की —
- महिलाओं को हर महीने ₹2500 सामाजिक सुरक्षा भत्ता
- विधवा माता-बहनों की पेंशन ₹1500
- बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की पेंशन ₹1500
- हर रसोईघर में ₹500 में गैस सिलेंडर
रक्षाबंधन पर ‘एक राखी, एक वोट’ की अपील
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार को नंबर वन बनाने के लिए रक्षाबंधन पर एक राखी और चुनाव में एक वोट अपने ‘तेजस्वी भैया’ को दें।


