tejaswi yadav
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना:

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके करीबियों पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के आसपास मौजूद कुछ “भूंजा पार्टी” के लोग, षड्यंत्र के तहत निशांत कुमार (सीएम नीतीश के पुत्र) को राजनीति में आने से रोक रहे हैं।

तेजस्वी ने दावा किया कि निशांत कुमार की राजनीति में आने की इच्छा है, लेकिन मुख्यमंत्री के आसपास मौजूद स्वार्थी तत्व उन्हें आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं और इसी का फायदा उठाकर सत्ता की बागडोर कुछ ‘रिटायर्ड अधिकारियों’ के हाथों में चली गई है।

🔥 

तेजस्वी का तंज – “बनाइए दामाद आयोग, माला पहनाइए मंच से”

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:

“प्रधानमंत्री रोजगार, बेरोजगारी, महंगाई या पलायन पर कुछ नहीं बोलेंगे। वह आएंगे, भाषण देंगे, हम लोगों को गाली देंगे और फिर चले जाएंगे।”

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा:

“कब बनेगा दामाद आयोग? क्या पीएम अपने मंच से दामादों को माला पहनाएंगे?”

🔍 

ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाले पर करेंगे खुलासा – तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने संकेत दिया कि बिहार सरकार में अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग में हो रहे कथित भ्रष्टाचार पर वे जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी सबूत हैं और जनता के सामने सच्चाई रखी जाएगी।

📢 

“आरएसएस चला रही है बिहार सरकार” – तेजस्वी का आरोप

तेजस्वी यादव ने बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि:

“अब बिहार सरकार आरएसएस की नीतियों से चल रही है। मुख्यमंत्री की लगाम अब पूरी तरह संघ और भाजपा के हाथ में है। दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों और वंचित तबकों के साथ अन्याय हो रहा है।”

तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि आरक्षण और पदस्थापन में वंचित वर्गों को नजरअंदाज किया जा रहा है और सीएम ऑफिस में भी अब आरएसएस कोटा से अधिकारी भेजे जा रहे हैं।