पटना/वैशाली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पटना के कच्ची दरगाह से राघोपुर तक बनकर तैयार सिक्स लेन पुल के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। यह पुल राघोपुर को सीधे राजधानी पटना से जोड़ देगा, जिससे इलाके में आवागमन की दशकों पुरानी समस्या खत्म हो जाएगी।
सीधे पटना से जुड़ जाएगा राघोपुर
कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल उत्तर बिहार और मध्य बिहार को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है। इसका पहला चरण – कच्ची दरगाह से राघोपुर तक का खंड – अब पूरी तरह बनकर तैयार है और इसी का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इससे राघोपुर के हजारों लोगों को पटना से सीधी सड़क कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
नाव की निर्भरता खत्म, किसानों को मिलेगा लाभ
अब तक राघोपुर और दियारा क्षेत्र के लोगों को पीपा पुल या नाव के माध्यम से पटना आना-जाना करना पड़ता था। बरसात और बाढ़ के समय पीपा पुल हट जाता था, जिससे आमजन को खासी परेशानी होती थी और दुर्घटनाएं भी होती थीं। लेकिन इस नए पुल के चालू हो जाने से इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा। खासकर किसानों को पटना के बाजारों तक अपने उत्पाद पहुंचाने में अब न तो समय लगेगा और न ही जोखिम।
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के रास्ते होंगे आसान
सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होने से राघोपुर के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। यह पुल केवल एक विकास परियोजना नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक बदलाव का जरिया बनकर उभरेगा।
उद्घाटन में ये नेता रहेंगे मौजूद
सोमवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन चुनावी मौसम से पहले सरकार की एक बड़ी विकास उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।
बिदुपुर तक निर्माण कार्य जारी
जहाँ एक ओर पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है, वहीं राघोपुर से बिदुपुर तक पुल का शेष हिस्सा अब भी निर्माणाधीन है। यह पूरा प्रोजेक्ट उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात, व्यापार और सामाजिक संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा।


