Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिव्यांग मंत्रालय का गठन करेंगे तेजस्वी यादव

ByKumar Aditya

मार्च 8, 2025
Screenshot 2025 03 08 11 24 50 240 com.facebook.katana edit

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर दिव्यांग मंत्रालय और दिव्यांग आयोग का गठन करेंगे। साथ ही, दिव्यांगों की नौकरी एवं रोजगार के लिए अलग से बजट में प्रावधान किया जाएगा।

श्री यादव शुक्रवार को प्रदेश राजद दिव्यांग प्रकोष्ठ की ओर से स्थानीय श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित दिव्यांग अधिकार सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कही। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कवि जी ने की, जबकि संचालन हरदेव प्रसाद यादव और अमृतेश कुमार मिश्रा ने किया। तेजस्वी यादव ने दिव्यांगजनों को सम्मान और अधिकार दोनों देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और राजद ने दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई, जबकि इनकी आबादी के अनुसार देश में ये तीसरे स्थान पर हैं। साथ ही तेजस्वी ने पूर्व की घोषणाओं का भी जिक्र किया और महागठबंधन सरकार की उपलब्धि बतायी। मौके पर सांसद संजय यादव, प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मदन शर्मा, डॉ. मोहित कुमार यादव, कुमर राय, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *