तेजस्वी यादव बोले – 20 वर्षों से अधूरी है विशेष राज्य के दर्जे की मांग

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग 20 वर्षों से अधूरी है। बिहार में डबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार 20 साल से लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह मांग अब तक पूरी नहीं हुई है।

कार्यकर्ता संवाद यात्रा में दरभंगा पहुंचे तेजस्वी ने गुरुवार को परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए बिहार के मतदाताओं से वोट लेता है, फिर भी यहां की जनता से सौतेला व्यवहार करता है। इन्हीं मुद्दों को लेकर अभी कार्यकर्ताओं से संवाद हो रहा है। इसके बाद जनता के बीच पूरी टीम के साथ उतरेंगे और बिहार के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाएंगे। तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा कि जब से वे उपमुख्यमंत्री बने हैं, एक काम बता दें जो उन्होंने किया हो। ये लोग बेकार की बातें कर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।

मिथिला के चुनावी नतीजे पर उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि नतीजे हमारे हिसाब से नहीं आए, लेकिन हम कमजोर नहीं हैं। बिहार में सबकी लड़ाई हमसे ही होती है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। अभी जो बिहार में सर्वे हो रहा है, उसमें बड़ा भ्रष्ट्राचार हो रहा है। बहुत खेला हो रहा है।

  • Related Posts

    मुज़फ्फरपुर की ‘सोलर दीदी’ को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    7 दिन से जल रहा एक ही घर, गया में रहस्यमयी आग ने सबको चौंकाया – साधु का श्राप या कोई साजिश? 

    Share Add as a preferred…

    Continue reading