तेजस्वी यादव बोले – सरकार बनी तो हर परिवार में 20 महीने के भीतर एक सरकारी नौकरी, बिहार का लाल ही बिहार चला सकता है

लखीसराय/मुंगेर | 3 नवंबर 2025: राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो 20 महीने के भीतर हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “आप हमें सिर्फ एक मौका दीजिए, 20 साल में नीतीश कुमार जो नहीं कर पाए, उसे हम 20 महीनों में करके दिखाएंगे।”

तेजस्वी यादव लखीसराय के चानन प्रखंड स्थित महंथ स्टेडियम, इटौन और मुंगेर सदर प्रखंड के चरवाहा मैदान में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। जो लोग कभी ‘जंगलराज’ का आरोप लगाते थे, आज उन्हीं के शासन में अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या को पूरा बिहार देख चुका है।”

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “अब बिहार उनके हाथों से निकल चुका है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हाईजैक कर लिया है। प्रशासन पंगु हो गया है, चुनाव आयोग मौन है। 40-40 गाड़ियों के काफिले में लोग हथियार लेकर चल रहे हैं, लेकिन कार्रवाई कोई नहीं करता।”

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा, “हम बिहार में कल-कारखाने लगाएंगे, ताकि राज्य का कोई भी नौजवान रोजगार के लिए बाहर न जाए। बिहार की धरती पर ही हर युवक को रोजगार मिलेगा।”

सभा में महागठबंधन समर्थित उम्मीदवारों प्रेम सागर चौधरी (सूर्यगढ़ा), अमरेश कुमार अनीश (लखीसराय), अविनाश कुमार विद्यार्थी (मुंगेर), अरुण साह (तारापुर) और नरेंद्र तांती (जमालपुर) मौजूद रहे।

सभा के अंत में तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार को कोई बाहरी नहीं, बिहार का लाल ही चला सकता है। जब लालू यादव नहीं डरे तो उनका लाल भी किसी से डरने वाला नहीं है। हम खांटी बिहारी हैं, और बिहारी कभी किसी से नहीं डरता।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading