पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में पटना सहित 120 सीटों पर मतदान होना है। चुनावी प्रचार अभियान अब अपने चरम पर है। इसी कड़ी में रविवार को फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के पुनपुन प्रखंड के लखना बाजार स्थित शहीद रामानंद उच्च विद्यालय खेल मैदान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और लोजपा (रा.) सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी श्याम रजक के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
चिराग पासवान ने विरोधियों पर साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने विरोधियों पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए एनडीए को जीताना जरूरी है। उन्होंने कहा कि “एनडीए सरकार ही बिहार के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है।”
महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस भी बोले- मोदी-नीतीश का जोड़ी विकास की गारंटी
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार बनने जा रही है और यह सरकार राज्य में न्याय के साथ विकास की दिशा में काम करेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं।
फुलवारी शरीफ की जनता से की अपील
चिराग पासवान ने कहा कि फुलवारी शरीफ विधानसभा की जिम्मेदारी है कि वह विकास के सही रास्ते को चुने। उन्होंने कहा, “जब यहां से एनडीए प्रत्याशी जीतकर जाएंगे तो वे मुख्यमंत्री के साथ बैठकर उद्योग लगाने और रोजगार सृजन पर चर्चा करेंगे।”
विकास के लिए एनडीए को दें समर्थन
चिराग ने कहा कि महागठबंधन सिर्फ झूठे वादों का सपना दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि “बिहार को विकसित राज्य और भारत को विकसित देश बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना जरूरी है।”
