बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने जदयू पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद जदयू का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा,
“जदयू के जो भी नेता हैं, उनमें आधे बीजेपी और आधे हमारे साथ राजद में शामिल हो जाएंगे।”
मंत्रियों के घोटाले पर कार्रवाई की चेतावनी
तेजस्वी यादव ने जदयू सरकार पर घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा,
“हमारी सरकार बनते ही सभी मंत्रियों के घोटाले की फाइल खुलेगी। कोई नहीं बचेगा, सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।”
यह बयान उन्होंने उस वक्त दिया जब जदयू के एक पूर्व विधायक ने राजद का दामन थाम लिया। तेजस्वी ने कहा कि लोगों का अब जदयू से मोहभंग हो रहा है और चुनाव बाद पार्टी का भविष्य खत्म हो जाएगा।
“कौन कहां जाएगा, ये तय है”
तेजस्वी ने आगे कहा,
“जदयू के खत्म होने के बाद जो नेता बीजेपी की विचारधारा वाले हैं, वे बीजेपी में जाएंगे, जबकि समाजवादी सोच रखने वाले लोग हमारी पार्टी में शामिल होंगे।”
यूपी सरकार पर भी साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि यूपी से हमेशा हिंसा की खबरें ही आती हैं, रोजगार, स्वास्थ्य, उद्योग और शिक्षा की खबरें नहीं आतीं।
तेजस्वी ने आरोप लगाया,
“यूपी की सरकार हिंसा को बढ़ावा देने वालों को सपोर्ट करती है। नफरत, तकरार और जहर की राजनीति हो रही है। पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और रोजगार की बात कोई नहीं कर रहा। इसका नुकसान यूपी को और देश को हो रहा है।”


