Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी यादव ने की घोषणा-‘हमारी सरकार आई तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे’

ByKumar Aditya

सितम्बर 12, 2024
Tejashwi Yadav

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव अपने संवाद यात्रा पर हैं. उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत कल बुधवार को समस्तीपुर से किया. इसी बीच तेजस्वी यादव ने जनता के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो राज्य के सभी परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.

तेजस्वी ने कहा, “जहां भी जा रहे हैं, लोग महंगी बिजली को लेकर परेशान दिख रहे हैं. बिहार में सबसे महंगी बिजली मिलती है. हम नया बिहार बनाना चाहते हैं. नई सोच के साथ लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं. हमलोगों की सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली बिहार के लोगों को उपलब्ध कराएंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि लोग बिजली बिल की शिकायत लेकर हमारे पास आते हैं. सारी समस्याओं का हल इससे ही निकल सकता है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी ये बात हमने कही थी. जब हमारी सरकार आई तो इसे लागू करेंगे.