Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गया: ट्रायल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी, 15 सितंबर को होना है उद्घाटन

ByKumar Aditya

सितम्बर 12, 2024
20240912 093103 jpg

बिहार के गया जिले में ट्रायल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई. इससे ट्रेन के कोच की खिड़की के शीशे टूट गए. रेलवे अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. घटना धनबाद रेल मंडल के बधुंआ-टनकुप्पा स्टेशन के पास का है.

मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रायल ट्रेन टाटा से गया की ओर आ रही थी. इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की. हालांकि ट्रेन में कोई यात्री नहीं थे. इस ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा 15 सितंबर को होना है.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के इंजन से सटे दूसरे कोच के सीट नंबर 4 की खिड़की पर पत्थरबाजी की गई है. ट्रेन में कोइ यात्री नहीं थे. वंदे भारत ट्रेन टाटा से पटना के लिए चलने वाली है. इसका ट्रायल मंगलवार को किया जा रहा था.