तेजप्रताप यादव बोले – “मैं महुआ सीट जीत रहा हूं, जश्न नहीं काम की तैयारी कर रहा हूं”

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे, लेकिन उससे पहले ही सभी राजनीतिक दलों की ओर से जीत के दावे तेज हो गए हैं।इसी कड़ी में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने भी अपनी जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है।


“मैं महुआ सीट जीत रहा हूं” – तेजप्रताप यादव

पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप यादव ने कहा,

“मैं महुआ सीट जीत रहा हूं। हम जश्न की तैयारी नहीं करते, हम लोग काम की तैयारी करते हैं।”

उन्होंने दावा किया कि इस बार महुआ से उनकी जीत तय है, और किसी प्रकार का संशय नहीं है।


एग्जिट पोल पर बोले – “मैं भरोसा नहीं करता”

एग्जिट पोल में जहां एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है, वहीं तेजप्रताप यादव ने इन सर्वेक्षणों को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा —

“मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता। 14 नवंबर को क्या होगा, यह कोई नहीं कह सकता। देखते हैं क्या होता है, लेकिन मैं महुआ से जीत रहा हूं।”


महुआ सीट पर तगड़ा मुकाबला

महुआ विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

  • तेजप्रताप यादव – जनशक्ति जनता दल
  • मुकेश कुमार रोशन – राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)
  • संजय कुमार सिंह – लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
  • इंद्रजीत प्रधान – जन सुराज पार्टी
  • रिमझिम देवी – बहुजन समाज पार्टी

2020 में आरजेडी को मिली थी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार मुकेश कुमार रोशन ने महुआ सीट पर जीत दर्ज की थी। जबकि 2015 में तेजप्रताप यादव इसी सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। 2020 में उन्होंने हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।


पहले चरण में हुई थी वोटिंग

महुआ सीट पर 6 नवंबर को मतदान हुआ था।
यह मतदान पहले चरण के तहत हुआ जिसमें 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग हुई। अब 14 नवंबर को सभी 243 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading