पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल, तेज प्रताप यादव, इस साल अपने आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित चूड़ा-दही भोज का न्योता देने के लिए बिहार के डिप्टी CM और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा के घर पहुंचे।
मोबाइल नंबर भी लिया
मुलाकात के दौरान तेज प्रताप यादव ने डिप्टी CM से पर्सनल मोबाइल नंबर मांगा। इस पर विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें अपना नंबर सौंपा।
मकर संक्रांति चूड़ा-दही भोज की परंपरा
तेज प्रताप यादव इस साल 14 जनवरी को अपने आवास पर भोज का आयोजन करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य प्रमुख नेताओं को न्योता दिया गया है।
बिहार की राजनीति में चूड़ा-दही भोज की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। लालू प्रसाद यादव हर साल मकर संक्रांति पर इस भोज का आयोजन करते रहे हैं। इसे सामाजिक समरसता और राजनीतिक मेलजोल का प्रतीक माना जाता है।
विरासत को आगे बढ़ा रहे तेज प्रताप
हाल ही में तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से कुछ विवादों के बाद बेदखल किया गया था। इसके बावजूद वे अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का संदेश दे रहे हैं और मकर संक्रांति पर भोज आयोजित कर इसे जारी रख रहे हैं।


