पटना, 1 जून 2025 :राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित किए जाने के बाद पहली बार उनकी सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने आई है। तेज प्रताप ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी पीड़ा और अपने माता-पिता के प्रति असीम प्रेम को व्यक्त किया है।
“भगवान से बढ़कर हैं मम्मी-पापा”
तेज प्रताप यादव ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,
“मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश।”
उन्होंने आगे लिखा,
“आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी-पापा, आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।”
पार्टी से निष्कासन के बाद पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया
यह पोस्ट तेज प्रताप यादव की उस व्यक्तिगत और राजनीतिक झटके के बाद आई है, जिसमें लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया था। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन ‘जयचंद जैसे लोग’ कहकर यह स्पष्ट संकेत दिया है कि पार्टी में उनके विरोधी सक्रिय थे।
क्यों हुआ निष्कासन?
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब 24 मई को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया, जिसमें उन्होंने एक युवती को “अनुष्का यादव” बताते हुए 12 वर्षों से रिलेशनशिप में होने का दावा किया। पोस्ट में उनकी एक साथ तस्वीर भी साझा की गई थी। यह पोस्ट वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में तेज प्रताप की आलोचना शुरू हो गई, क्योंकि यह मामला उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय के संदर्भ में नैतिक सवाल खड़े करता था।
तेज प्रताप का दावा: “मेरा अकाउंट हैक हुआ”
पोस्ट डिलीट होने के बाद तेज प्रताप यादव ने सफाई देते हुए लिखा:
“मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया गया है। मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश हो रही है।”
लालू यादव का कड़ा संदेश
लालू यादव ने तेज प्रताप को बाहर करने की घोषणा भी ट्विटर पर सार्वजनिक तौर पर की। उन्होंने लिखा:
“ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधियां लोक आचरण के अनुरूप नहीं हैं। निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना, सामाजिक न्याय के हमारे संघर्ष को कमजोर करती है। अतः उसे पार्टी और परिवार से अलग करता हूं। अब वह अपने निजी जीवन के निर्णय खुद लेगा।”
राजनीतिक भविष्य पर सवाल
इस घटनाक्रम के बाद तेज प्रताप यादव का भविष्य फिलहाल अनिश्चित है। आरजेडी से निष्कासन और पारिवारिक बहिष्कार के बाद उनकी अगली रणनीति पर सबकी निगाहें टिकी हैं। हालांकि उन्होंने माता-पिता के प्रति अपने प्रेम और निष्ठा को फिर से जाहिर कर संभावित सुलह की गुंजाइश भी छोड़ी है।