Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नहीं थम रहा टीम इंडिया के सेलेक्शन का विवाद, अब हार्दिक के समर्थन में आए टीम इंडिया के पूर्व कोच

GridArt 20240721 135246747 jpg

IND vs SL के बीच 27 जुलाई से 3 टी20 मैच की सीरीज शुरू हो रही है। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया जा चुका है। चयनकर्ताओं ने टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी है। हालांकि कयास लगाया जा रहा था कि टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। चयनकर्ताओं ने जबसे टीम के नाम का ऐलान किया है, तब से ही हार्दिक पांड्या को कप्तान न बनाए जाने व अन्य खिलाड़ियों के टीम सेलेक्शन को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अब इस बहस में एक और पूर्व खिलाड़ी की एंट्री हो गई है।

किसने जताई नाराजगी

भारत के पूर्व क्रिकेटर और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारत का टी20 कप्तान नियुक्त करने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। संजय बांगर का मानना है कि पांड्या ने भारतीय टीम की ओर से हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। उन्हें लगता है कि इस ऑलराउंडर को गलत तरीके से नजरअंदाज किया गया है। लोगों को उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या ही टीम के अगले कप्तान बनाए जाएंगे।

क्या बोले संजय बांगर

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि ‘जहां तक हार्दिक के टी20 टीम का कप्तान न बनने की बात है तो मैं थोड़ा हैरान हूं क्योंकि पिछले टी20 विश्व कप से पहले भी ऐसा लग रहा था कि अगर रोहित कप्तान नहीं बनते और हार्दिक उस समय चोटिल नहीं होते तो हार्दिक ही टीम इंडिया के कप्तान बनाए जाते। भारतीय टीम उस दिशा में जाने लगी थी। चयनकर्ताओं ने भी वह रास्ता खोज लिया था। मुझे यह अचानक यू-टर्न थोड़ा परेशान करने वाला लगता है। हमने निश्चित रूप से पढ़ा है कि चयन समिति के अध्यक्ष और कोच ने हार्दिक पांड्या से बात की है। हार्दिक पांड्या ने मजबूत नेतृत्व और रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत के लिए 16 टी20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें 10 मैच में उन्होंने टीम को जीत दिलाई है। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने केवल 7 मैच में ही कप्तानी की है, जिसमें से 5 मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।

https://twitter.com/Jay_Cricket18/status/1814925266483044670?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1814925266483044670%7Ctwgr%5Ea2834c830f77fccfe2a5505cfefbe85c78c1c6fb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports-news%2Find-vs-sl-cricket-series-surya-kumar-yadav-team-india-captain-appointment-t20i-sanjay-bangar-said-injustice-hardik-pandya%2F793135%2F

सूर्यकुमार में क्षमता लेकिन हार्दिक के साथ अन्याय

संजय बांगर ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले कम घरेलू क्रिकेट खेला है। उनके पास बहुत अनुभव है और मुझे लगता है कि वह खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं। सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए जाने में कुछ भी गलत नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा काम करेंगे, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हार्दिक के साथ थोड़ा अन्याय हुआ है।

हार्दिक को होगा दुख

संजय बांगर ने कहा कि चयनकर्ताओं और कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या को कप्तान न बनाए जाने के कारण उन्हें बता दिए होंगे, लेकिन हार्दिक पांड्या को इस फैसले से दुख जरूर होगा। एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा यह समझते हैं कि चयनकर्ता क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, नया कोच क्या करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि हार्दिक को इस बात से बहुत दुख होगा कि टी20 कप्तानी के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading