Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, दर्ज की महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली जीत

GridArt 20241006 220141673 jpg

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। 106 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 18। 5 ओवर में इसे हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 32 रन की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके लगाए। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 105 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन निदा डार ने बनाए। उन्होंने 34 गेंदों में 28 रन बनाए। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा श्रेयंका ने 2 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ये भारत की टूर्नामेंट में पहली जीत है।