Screenshot 2025 06 30 15 58 29 397 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर/सुल्तानगंज। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत मिरहट्टी गांव के प्राथमिक विद्यालय यादव टोला में शिक्षकों और प्रधानाचार्य के बीच उत्पन्न विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। विद्यालय भवन के जर्जर होने के कारण प्राथमिक विद्यालय यादव टोला को मिरहट्टी मध्य विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां पठन-पाठन में बाधा की स्थिति बन गई।

ग्रामीणों ने शिक्षकों को बाहर निकाला

बताया गया कि मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानंद दास के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय यादव टोला के छह शिक्षकों — अमीतांशु कुमारी, रूपेश कुमार वर्मा, रामवीर कुमार, रितेश कुमार, प्रमोद कुमार एवं डेजी कुमारी — ने पिछले दो माह से (मई-जून) नियमित रूप से शैक्षणिक कार्य नहीं किया, जिससे पठन-पाठन व्यवस्था प्रभावित हुई।
इससे नाराज ग्रामीणों ने इन शिक्षकों को विद्यालय से बाहर निकालने का कदम उठाया।

शिक्षकों ने प्रधानाचार्य पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, प्राथमिक विद्यालय यादव टोला की प्रधानाध्यापिका अमीतांशु कुमारी ने मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानंद दास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि

“हम सभी शिक्षक 10 मई 2025 को वर्ग में पढ़ा रहे थे, तभी दयानंद दास ने पार्टीका (कक्षा पत्रिका) नहीं लाने पर हमें क्लास से बाहर कर दिया और लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।”
उन्होंने यह भी बताया कि 1 जून से 22 जून तक विद्यालय में गर्मी की छुट्टी थी, इसके बावजूद भी बेवजह आरोप लगाए जा रहे हैं।

शिकायत के बाद स्थानांतरण की प्रक्रिया

30 जून को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) रेखा भारती को पूरे मामले की शिकायत सौंपने के बाद, सभी छह शिक्षकों को बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केंद्र) में योगदान देने की बात कही गई है।

शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन के इस विवाद ने शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और शिक्षकों के कार्य परिवेश पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पूरे मामले की जांच की मांग ग्रामीणों एवं शिक्षकों दोनों पक्षों द्वारा की जा रही है।