जगदीशपुर (भागलपुर) | 31 मई 2025 —जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सैनो में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रीष्मावकाश के दौरान छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़े रखना और अभिभावकों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ शिक्षक और अभिभावकों ने संयुक्त रूप से की।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शिक्षक श्री श्रवण रजक ने कहा, “छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक और अभिभावकों की साझा भागीदारी जरूरी है।” उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे ग्रीष्मावकाश में बच्चों के पढ़ने के लिए घर में एक शांत और निश्चित स्थान निर्धारित करें।
विद्यालय की ओर से छात्रों को दिए गए गृह कार्य की जानकारी भी साझा की गई, साथ ही सभी शिक्षकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए ताकि अभिभावक आवश्यकता पड़ने पर संपर्क कर सकें।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री शैलेन्द्र कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभी शिक्षकों ने संगोष्ठी में भाग लेते हुए अभिभावकों को दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मो. जुनेद, आतिश, अरुण, नवनीता, भारती झा, शिल्पी कुमारी, शुभांजली, मनीषा एवं अभिभावकों में फूलकुमारी देवी, पिंकी देवी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।
अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।